



समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
नावार्ड के सौजन्य से हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा सराहां द्वारा ग्राम पंचायत बनाह धिन्नी के गांव कनलोग में वित्तीय साक्षरता शिवर का आयोजन किया। जिसमे वित्तिय शाखा की ओर से कार्यालय सहायक अनिल कुमार ने लोगों को बैंक कि और से विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया की डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से ही अधिक से अधिक अपना लेन देन करे।
इस अवसर पर उपस्थित लोंगों को छोटी बचत से बड़ी बचत कैसे करें विस्तार पूर्वक से जानकारी दी गई। शिविर में इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई कि फ्रॉड कॉल से कैसे सावधानी बरतें ओर उनसे बचने के बारे में भी जानकारी दी गई।
उन्होंने लोगों को बताया कि मूफ्त मैं कुछ नहीं मिलता सिर्फ धोखा मिलता है और लोगों को अपने एटीएम कार्ड का पिन नवंबर, एटीएम कार्ड का नम्बर ओर cvv कोड तथा कोई भी फ्रॉड लिंक, संदेश, ओर ई मेल आए तो डिलीट कर देना इत्यादि के बारे मैं लोगों को जानकारी दी गई। इसके अलावा लोंगो को डिजिटल सेवाओं व अन्य योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया।