



पार्टी ने सिरमौर जिला की सभी पांचों सीटों को दिया लगभग अंतिम रूप
जिला सिरमौर से दो विधायकों सहित सोलंकी व जंग का नाम भी तय,हॉट सीट पच्छाद से दयाल प्यारी पर जताया हाई कमान ने विश्वास
सोलन जिला की चार सीटों पर बनी सहमति, दो विधायकों के साथ सुल्तानपुरी व राम कुमार जीते टिकट की जंग
ब्यूरो रिपोर्ट समाचार दृष्टि
हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की मंगलवार को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 46 सीटों में से 35 नामों पर सहमति बनी है।
गौर करने की बात यह है कि अकेले सिरमौर जिला की सभी पांचों सीटों पर नाम तय किए गए हैं जबकि सोलन की केवल नालागढ़ सीट पर पेंच फंसा है। नामों की घोषणा दो दिन बाद की जाएगी। स्क्रीनिंग कमेटी ने केंद्रीय चुनाव समिति को 46 सीटों को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें से 35 पर ही सहमति बन पाई जबकि 11 सीटों लर फैसला लंबित है।
केंद्रीय चुनाव कमेटी ने पहले चरण में ऐसे चेहरों को प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया है, जिन्हें जिताऊ माना जा रहा है। पार्टी ने इस बार के चुनाव में महिलाओं व युवाओं को भी आगे लाने का फैसला लिया है।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने पच्छाद से दयाल प्यारी, नाहन से अजय सोलंकी, पांवटा साहिब से किरनेश जंग, कसौली से विनोद सुल्तानपुरी, दून से रामकुमार, घुमारवी से राजेश धर्माणी, नगरोटा से रघुबीर बाली, द्रंग से कौल सिंह ठाकुर, ज्वाली से चंद्र कुमार, झंडूता से विवेक कुमार, मनाली से भूवनेश्वर गौड़, चंबा से नीरज नैयर, भटियात से कुलदीप पठानिया, बल्ह से प्रकाश चौधरी और सुंदरनगर से सोहन लाल के टिकट लगभग तय कर दिए हैं।
बहरहाल, प्रत्याशियों को इसकी सूचना मिल चुकी है। सोशल मीडिया पर यह नाम खूब वायरल हो रहे हैं। यही नहीं, प्रत्याशियों को धड़ाधड़ बधाई संदेश भी मिल रहे हैं।
सूचना यह भी है कि केंंद्रीय चुनाव समिति ने सभी 20 विधायकों के टिकटों को अंतिम रूप दे दिया है जबकि 11 अन्य सीटों पर कोई फैसला नहीं हो पाया। जिसमें धर्मशाला, चिंतपूर्णी, चौपाल, सरकाघाट,बंजार, आनी, नालागढ़, भरमौर, नुरपूर, करसोग शामिल हैं। सुधीर शर्मा व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप कुमार का टिकट भी लटक गया है। वहीं प्रदेश संगठन महासचिव रजनीश किमटा व पूर्व विधायक अजय महाजन का टिकट भी तय नहीं हो पाया है। उधर, भाजपा से कांग्रेस में आए खिमी राम व इंदू वर्मा के टिकट को भी पेंडिंग रखा गया है।
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक अक्तूबर माह के पहले सप्ताह में होनी है। जिसमें बाकि सीटों पर अंतिम फैसला होने की उम्मीद है। बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष दीपादास मुंशी, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, सह-प्रभारी गुरकिरत सिंह कोटली, पूर्व केंद्रीय मंंत्री आंनद शर्मा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री, प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू सहित अन्य नेता मौजूद रहे।