



दर्दनाक हादसा में दुर्घटना के समय गाड़ी में कुल 9 बच्चे थे सवार, उपायुक्त ने मैजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश
समाचार दृष्टि ब्यूरो / शिमला
हिमाचल प्रदेश के चंबा में वीरवार को एक हादसे में बच्चों को स्कूल से घर ले जा रही बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि चालक सहित तीन अन्य स्कूली बच्चे गम्भीर रूप से घायल हुए है। जिन्हें हायर सेकेंडरी रैफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चंबा के साहू-भाला मार्ग पर चलनेरा में एक बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह गाड़ी एक निजी स्कूल के बच्चों को छुट्टी के बाद घर ले जा रही थी, लेकिन जैसे ही संगेरा के समीप पहुंची तो चालक ने अचानक गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क से नीचे गिर गई ।
गनीमत यह रही कि गाड़ी को गिरता देख आसपास के लोग वहां पर इकट्ठे हो गए और अपने स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया, साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी। जानकारी के अनुसार गाड़ी में नौ बच्चे सवार थे। इनमें से तीन वर्षीय दिव्यांक्ष पुत्र पंकज गांव व्यौटा की मौत हो गई। तीन बच्चों सहित चालक को टांडा मेडिकल कालेज रेफर किया है। इस दर्दनाक हादसे कि उपायुक्त ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।
उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि घायल बच्चों का मेडिकल कालेज चंबा में उपचार चल रहा है। वहीं घटना को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
बोलेरो गाड़ी में सवार घायलों की सूची :-
1.गौरव पुत्र चमन गांव बिंडा पीओ सराहना, उम्र 12 साल
2. अखिल पुत्र मन्सा राम गांव भाला पीओ सराहन, उम्र पांच साल
3. सात्विक पुत्र रविंद्र गांव सराहन, उम्र आठ साल
4. अथर्व पुत्र दुनीचंद शर्मा गांव गाल पीओ सराहन, उम्र आठ साल
5. आराध्या पुत्री रविन्द्र कुमार गांव सराहना, उम्र पांच साल
6. उमंग पुत्र लेखराज गांव कलेई पीओ सराहन, उम्र आठ साल
7. सुदर्शन चालक
इन्हें किया गया रेफर टीएमसी कांगड़ा :-
1. सात्विक पुत्र रविंद्र गांव सराहन
2.आराध्या पुत्री रविंद्र कुमार गांव सराहना
3. उमंग पुत्र लेखराज गांव कलेई पीओ सराहन
4 सुदर्शन चालक