



स्टार गायक कुमार साहिल की प्रस्तुति पहाड़ी नाटी, हिंदी व पंजाबी गानों पर भी जमकर झूमे दर्शक
समाचार दृष्टि ब्यूरो/ सराहां
तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या हिमाचल प्रदेश पुलिस ऑर्केस्ट्रा बैंड हारमनी ऑफ द पाइंस व कुमार साहिल के नाम रही। दोनों स्टार कलाकारों की परफोर्मेंस ने दर्शकों को नॉटी, हिंदी व पंजाबी गानों पर झूमने के लिए मजबूर कर दिया। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पच्छाद की विधायक रीना कश्यप बतौर मुख्य अतिथि तथा कृषि विपणन बोर्ड प्रदेश अध्यक्ष बलदेव भंडारी ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।
कुमार साहिल ने अपनी प्रस्तुति देते हुए तेरा मेरा प्यार बचपनो रा, ठंडे पानी रे मजनू, ओ रीनू रीनू, बुरा लगा तेरा वो पानी पीना, नीरू चली घुमदी, एक मुंडा पंजाबी दिल ले गई कुड़ी गुजरात की, कजरा मोहब्बत वाला, उड़े जब जब जुल्फें तेरी कुंवारियों का दिल मचले, मेरी जोहर जबी, यह देश है वीर जवानों का, जाना जाना मेरी अमिय सराहां जाना रे, लच्छी लच्छी लोग गंवादे लच्छी तेरा नाम सजना गाकर बेहतरीन प्रस्तुति दी।
स्टार कलाकार टीम हारमनी ऑफ द पाईनस ने भारत हमको है जान से प्यारा, वंदे मातरम, संदेशे आते हैं, मेरा रंग दे बसंती चोला, जानेमन तेरे दो नयन, हवा के साथ साथ, मेरा चैन वैन सब उजड़ा, कजरारे तेरे नैना, मेरे ढोल सब दिलदारियां, दिल गलती कर बैठा, बोल हमारा क्या होगा, मरजानिय आज मेरा जी करदा, हवन कुंड मस्तों का झुंड, कोई मिल गया कोई मिल गया, क्या तुमने किसी से प्यार किया है, ओम शांति ओम, सुनो गौर से दुनिया वाले बुरी नजर ना हम पर डालो प्रस्तुत कर अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी। हजारों दशकों से भरे हुए पंडाल ने हारमनी ऑफ द पाईनस टीम का सीटीओ व तालियां बजाकर गर्मजोशी से आभार प्रकट किया। इसके साथ ही नाटियो में ओ बी लालीए यो लाल तेरे होठ बड़े रसीले, पानी री टंकी ओ भाई रामा, ठंडे पानी रे मजनू, बाटा जान दे सीटी मार दे गाकर दर्शकों को झूमने पर विवश किया।
कार्यक्रम में रघुवीर ठाकुर ने मेरा सिरमोरो बड़ा प्यारा, ए मईया नाचती, नाटी नाटी नाटी सिरमौर वाली व बेलवा बुरा आया जमाना से अपनी प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त एक बाल कलाकार शिवानी धीमान ने कई गानों पर बेहतरीन नृत्य कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अतिरिक्त पूनम सनमाइक ने कैसी है दूरियां, मेरे रशके कमल तूने पहली नजर, एक अधिया मंगवाए जा, कांटा लगा कुंभरो रा, पाता पान नो रा हो, जाना जाना मेरी अमिय रोहडू जना रे गाकर अपनी प्रस्तुति। पंडाल में 3 वर्षों के बाद हो रहे मेले में लोगों का हजारों की संख्या में हुजूम देखने को मिला।
इस अवसर पर एसडीएम् व मेला अधिकारी डॉ संजीव धीमान, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र नेहरू, बीएमओ पच्छाद डॉ संदीप शर्मा तथा समस्त मेला कमेटी सदस्य मोजूद रहे।