



घरेलू नुस्खे कर सकते हैं कई बीमारियों का उपचार-डॉ आस्था मरवाह
समाचार दृष्टि ब्यूरो/नैना टिक्कर
” हर घर आयुर्वेद हर- दिन आयुर्वेद” योजना के अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा नैना टिक्कर में एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में नैना टिक्कर क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने भाग लिया तथा आयुर्वेद से संबंधित कई विषयों पर जानकारी को अर्जित किया। इस कैंप का उद्देश्य लोगों को आयुर्वेद के प्रति जागरूक करना है।
नैना टिक्कर आयुर्वेदिक अस्पताल में कार्यरत डॉ आस्था मरवाह ने बताया कि जबसे धनवंतरी दिवस को आयुर्वेदिक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा है तब से एक थीम धनवंतरी दिवस पर दी जाती है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की थीम है हर दिन आयुर्वेद हर घर आयुर्वेद। आयुष विभाग द्वारा इस थीम के अंतर्गत 6 सप्ताह तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जागरूकता अभियान में लोगों को बताया जाएगा कि उनकी रसोई घर में क्या-क्या वस्तुएं औषधीय गुण से भरपूर हैं तथा किस वस्तु का उपयोग कौन से उपचार के लिए किया जा सकता है।
डॉ आस्था ने जानकारी देते हुए बताया कि जीरा बवासीर के लिए जहां उपयोगी है वही पाचन तंत्र को मजबूत करने में भी जीरे के इस्तेमाल से फायदा होता है। इसी प्रकार धनिया मुंह के छाले ठीक करने में कारगर होता है। उन्होंने बताया कि तील के तेल की तासीर गर्म होने की वजह से जोड़ों के दर्द में लाभकारी माना गया है। इसी तरह अन्य कई मसालों तथा खाद्य वस्तुओं का उपयोग घरेलू उपचार में किया जा सकता है।
बता दें कि पुराने समय में भी लोग घरेलू नुस्खे तथा आयुर्वेद से ही स्वस्थ एवं निरोग जीवन जीते थे। वहीँ आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी तथा गलत खानपान एवं दिनचर्या की वजह से इंसान कई बीमारियों से ग्रसित रहता है। परंतु इस कैंप के जरिए लोगों में जागरूकता फैलाई गई कि रसोईघर के मसालों तथा अन्य खाद्य सामग्री से भी कई घरेलू उपचार इस्तेमाल में लाकर रोगमुक्त हुआ जा सकता है।
इस एक दिवसीय कैंप में मुख्य रूप से डॉ मंजू एसडीएएमओ राजगढ़ ने शिरकत की इसके अलावा साधना घाट आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ राहुल धीमान, नैना टिक्कर आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट योगेंद्र चौहान सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।