



10 दिवसीय एकल अभियान प्राथमिक प्रशिक्षण वर्ग का समापन
समारोह में स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति हिमाचल प्रदेश सह सचिव सुषमा चंदेल ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
एकल अभियान के तत्वधान से भाग सिरमौर अंचल सोलन के संच नोनी, नारग और शोगी संच के आचार्य के ग्राम पंचायत सिरमौरी मंदिर के परिसर में चल रहे 10 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन समारोह आयोजित हुआ। इस समारोह में स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति हिमाचल प्रदेश के सह सचिव सुषमा चंदेल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस वर्ग का शुभारम्भ 9 जुलाई को ग्राम विद्यालय सिकंन में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि नरेश वर्मा सोलन (वर्मा ज्वेलर) विशिष्ट अतिथि कुलदीप मेहता अध्यक्ष स्वर्णिम हिमाचल ज़न जागरण समिति उपस्थित रहे।
इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में स्वर्णिम हिमाचल ज़न जागरण समिति जिला सिरमौर ने पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मे 700 पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर स्वर्णिम हिमाचल की प्रदेश कार्यकारिणी और जिला सिरमौर की पूर्ण कार्यकारिणी ब्लाक कार्यकारिणी और एकल अभियान के तीनों संच के आचार्य उपस्थित रहे।
तीनों संचों के लगभग 60 आचार्यों ने इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण को प्राप्त किया। इस वर्ग में आचार्य का बौधिक शारीरिक और मानसिक विकास किया गया। प्रशिक्षण में आचार्यों को बारीकी से एकल अभियान के अंतर्गत दी जाने वाली पंचमुखी शिक्षा के गुर सिखाए गए तथा इसके उपरांत आचार्य अपने-अपने ग्राम मे एकल विद्यालय में बच्चों को आगामी शिक्षा प्रदान करेंगे।
स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति जिला सिरमौर की पूरी टीम ने मुख्य अतिथि सुषमा चंदेल के सानिध्य से 3100 रुपए की सहयोग राशि प्रशिक्षण वर्ग के लिए प्रदान की।
इस अवसर पर संभाग दक्षिण हिमाचल संस्कार शिक्षा योजना प्रमुख महेंद्र शर्मा, समिति के जिला प्रभारी राजेश चंदेल, जिला अध्यक्ष संदीप चौहान, भाग सिरमोर अभियान समिति अध्यक्ष व रणदीप शर्मा, भाग सिरमोर एक कल ग्राम संगठन अध्यक्ष व स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति जिला सिरमौर के वरिष्ठ सलाहकार धर्म सिंह, अंचल अध्यक्ष व समिति के संगठन सचिव दल वीर सिंह, कोषाध्यक्ष गीता शर्मा, अंचल अभियान प्रमुख बलवीर ठाकुर, अंचल प्रमुख शिक्षण प्रमुख मोनिका ठाकुर, संच नोनी प्रमुख रेखा ठाकुर, संच नारग प्रमुख कुसुम ठाकुर, संच शोगी प्रमुख तनु ठाकुर व विशेष आमंत्रित सदस्य कमल ठाकुर, नरवीर ठाकुर, राजेश शर्मा व उपेंद्र ठाकुर उपस्थित रहे।