



अनुदीप फाउंडेशन की ओर से सोलन के अंदर एक प्रशिक्षण केंद्र जनवरी माह से शुरू किया जा रहा है जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी के विद्यार्थियों के लिए एडवांस जावा तथा अमेजॉन वेब सर्विसेज का 5 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सोलन
आज राजकीय महाविद्यालय सोलन के बीसीए, बीबीए तथा बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन के विद्यार्थियों के लिए एक करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में होपिंग माइंड संस्था की ओर से हरीश चावला तथा अनुदीप फाउंडेशन की ओर से विवेक कुमार ने विद्यार्थियों को उनके कैरियर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।
इस दौरान होपिंग माइंड कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट हरीश चावला ने विद्यार्थियों को बताया कि उनकी कंपनी की ओर से विद्यार्थियों को डाटा साइंस तथा डिजिटल मार्केटिंग का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा तथा प्रशिक्षण पूरा करने के पश्चात चयनित विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के लिए अवसर प्रदान किए जाएंगे। वही अनुदीप फाउंडेशन की ओर से विवेक कुमार ने विद्यार्थियों को वर्तमान में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में चल रही विभिन्न तकनीकों से अवगत करवाया और इसमें रोजगार की संभावनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।
उन्होंने बताया कि अनुदीप फाउंडेशन की ओर से सोलन के अंदर एक प्रशिक्षण केंद्र जनवरी माह से शुरू किया जा रहा है जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी के विद्यार्थियों के लिए एडवांस जावा तथा अमेजॉन वेब सर्विसेज का 5 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। वहीं जो विद्यार्थी तकनीकी क्षेत्र से नहीं जुड़े हैं उन्हें डिजिटल मार्केटिंग तथा एडवांस एक्सल का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
यह प्रशिक्षण पूरी तरह से निशुल्क रहेगा तथा प्रशिक्षण पूरा करने वाले विद्यार्थियों को देश की नामी कंपनियों जैसे टीसीएस इंफोसिस विप्रो कॉग्निजेंट कैप जैमिनी आदि में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी वर्ष 2023 में अपनी डिग्री पूरी कर रहे हैं या फिर जो विद्यार्थी अपनी डिग्री पूरी कर चुके हैं वह इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर सकते हैं।
राजकीय महाविद्यालय सोलन कि प्राचार्य रीता शर्मा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय सोलन द्वारा विद्यार्थियों को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के लिए महाविद्यालय में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की स्थापना की गई है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को प्रशिक्षण एवं रोजगार के लिए उचित जानकारी प्रदान की जा रही है । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान करने के लिए शीघ्र ही रोजगार मेले का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें विभिन्न कंपनियों को रोजगार प्रदान करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
इस दौरान राजकीय महाविद्यालय सोलन के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के कनवीनर डॉ हेमंत शांडिल, बीसीए विभाग के कोऑर्डिनेटर डॉ अनिल ठाकुर बी बी ए विभाग के कोऑर्डिनेटर डॉ राजेंद्र वर्मा, बीसीए विभाग के शिक्षक सिम्मी साहनी, पीयूष सेवल भी मौजूद रहे।
BCA विभाग के शिक्षक पीयूष सेवल ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय सोलन के बीसीए विभाग के लगभग 25 विद्यार्थियों का चयन इस वर्ष विभिन्न IT कंपनियों में हुआ है और इससे पहले के पासआउट विद्यार्थी भी इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल जैसी देश की नामी कंपनियों में कार्य कर रहे हैं ।