



समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
अखिल भारतीय कल्याण एसोसिएशन ने ग्राम पंचायत सराहां की प्रधान सुरति चौहान को सिरमौर जिला की महिला सेल के जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रणजीत सिंह दामला ने इन्हें नियुक्ति पत्र भेजा है जिसमे उनका यह कार्यकाल 1 मार्च 2024 तक होगा।
बता दें कि अखिल भारतीय कल्याण एसोसिएशन एक महान समाज सेवी संगठन है और सुरति चौहान के समाज सेवी कार्यों को देखते हुए और एसोसिएशन को अधिक गतिशील और मजबूत बनाने के उद्देश्य से उन्हें यह जिमेवारी प्रदान की गई है।
इस अवसर पर सुरति चौहान ने बताया कि उन्हें जो जिमेवारी दी गई है उसे वो पूरी लगन व निष्ठा से निभाएगी। उन्होंने एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रणजीत सिंह दामला का इस जिम्मेदारी को सोपने के लिये आभार व्यक्त किया है।