



सराहां सीसे की वर्निका शर्मा (कॉमर्स) 91.6% अंकों के साथ रही अव्वल, आरु शर्मा ने (साइंस) 88.4% अंकों के साथ दूसरे, महक तोमर (आर्ट्स) 86% अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहांक
स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। पच्छाद उपमंडल में परिणाम सराहनीय रहा। सराहां सीसे स्कूल के तीनों संकाय में बेटियों ने टॉप किया है।
सराहां सीसे की वर्निका शर्मा (कॉमर्स) 91.6% अंकों के साथ रही अव्वल, आरु शर्मा ने (साइंस) 88.4% अंकों के साथ दूसरे, महक तोमर (आर्ट्स) 86% अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही।
प्रिंसिपल सुरेंद्र चौहान ने बताया कि 12वीं का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा है। उन्होंने सभी बच्चों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ स्कूल स्टाफ व अभिभावक भी बधाई के पात्र हैं।