



इस कम्पयूटर सेंटर के लिए सरकार द्वारा प्रदत 60 सीटों कि स्वीकृति दी गयी है जिसमे प्रशिक्षनार्थी को कोशल विकास भत्ता दिया जायेगा।
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
उपमंडल पच्छाद मुख्यालय सराहां में NIELIT कम्पयूटर सेंटर का एसडीएम् पच्छाद डॉ संजीव धीमान ने निरिक्षण किया। इस कम्पयूटर सेंटर के लिए सरकार द्वारा प्रदत 60 सीटों कि स्वीकृति दी गयी है जिसमे प्रशिक्षनार्थी को कोशल विकास भत्ता दिया जायेगा।
बता दें कि NIELIT कंप्यूटर सेंटर केवल एक मात्र एसा संस्थान है जिसका O Level डिप्लोमा हमीरपुर बोर्ड में मान्य है। इस सेंटर के संचालक अजय शर्मा ने बताया कि इसके अलावा हिमाचल प्रदेश कल्याण विभाग के अंतर्गत भी DCA और PGDCA कोर्स NIELIT सराहाँ में कराए जायेगे। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत कोर्स करने वाले एससी व ओबीसी के छात्रों को 12000/- कि छात्रवृति प्रदान कि जाएगी। शर्मा ने बताया कि जल्द ही इसके लिए काउंसलिंग कि जाएगी।
निरिक्षण कमेटी में खंड विकास अधिकारी पच्छाद रमेश शर्मा, इंस्ट्रक्टर आईटीआई सराहां, इण्डस्ट्री ऑफिसर जितेन्द्र शर्मा, रोजगार प्रभारी अमित कुमार व निशि कुमार उपस्थित रहे।