



जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय वर्मा ने बताया कि बुधवार तक सराहाँ कसबे में बडूसाहिब योजना से पानी की कर दी जाएगी आपूर्ति
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
सराहाँ में पानी कि समस्या का समाधान आखिरकार हो ही गया है। जल शक्ति विभाग उपमंडल सराहाँ ने बडू साहिब योजना को लगभग दुरुस्त कर दिया है। करीब तीन महीने पहले हुई मुसलाधार बारिश ने पच्छाद क्षेत्र में तहस नहस किया था जिसमे बादल फटने से बडू साहिब योजना कि पाईपें उखड़कर बह गयी थी। लेकिन अब विभाग द्वारा इसे लगभग पूरा कर लिया है।
बता दें कि हमने पिछले कल ग्राउंड रिपोर्टिंग कि और पाया कि वास्तव में अब यह कार्य पूर्ण होने वाला है। मौके पर हमने पाया है कि विभाग के आला अधिकारी इस और गंभीर दिखाई दिए और उनके अनुसार बुधवार तक इस स्कीम से पानी कि आपूर्ति भी संभवतया हो जाएगी। हमने मौके पर कार्य कर रहे लेबर ठेकेदार से भी इस बारे बात कि जहाँ उन्होंने इस पाईप लाईन को आज शाम तक पूरा करने का आश्वासन दिया था।
जैसा कि आप सभी को विधित ही है कि सराहाँ में दूषित पानी से पिछले दिनों पीलिया के रोगी एका एक बढ़ गए थे जिससे जल शक्ति विभाग कि काफी किरकिरी हुई थी। लेकिन अब पीलिया के रोगी कम होने लगे हैं जिस कारण अब जल शक्ति विभाग ने भी राहत की सांस ली है।
गौर हो कि जल शक्ति विभाग ने जहां बीमारी पर अंकुश पाने के लिए सभी टकों की व जल स्रोतों की सफाई करवाई है वही स्वास्थ्य विभाग ने भी इस बीमारी पर अंकुश पाने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में टीमों का गठन किया है। शनिवार को जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता ने सराहां व आसपास के क्षेत्र के सभी टैंको व जलस्रोतो का निरीक्षण किया था और विभाग के सभी कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि लोगों को साफ सुथरा पानी मुहैया करवाया जाए।
जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय वर्मा ने बताया कि जल शक्ति विभाग द्वारा सभी जल स्रोतों व पानी के टैंको में ब्लीचिंग पाउडर समय-समय पर डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी टैंको की सफाई करवाई गई है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सभी जलस्रोतो व टैंको के सैंपल भी लिए गए है। कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि लोगो को साफ पानी ही दिया जाएं ताकि दोबारा इस बीमारी की संभावना नहीं बन सके। वहीँ उन्होंने बताया कि अब बडू साहिब योजना भी ठीक कर दी गयी है जिससे अब सराहाँ क्षेत्र में पानी कि कोई भी कमी नहीं आएगी।