



दोनों मेचों में बेस्ट परफॉर्मेंस के आधार पर बेस्ट बेटर कनिष्क भारद्वाज,बेस्ट बॉलर देवांश शर्मा,बेस्ट फील्डर स्वास्तिका को चुना गया
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
एकपीसीए द्वारा संचालित सराहां क्रिकेट एकेडमी द्वारा u-16 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह मैच एचपीसीए क्रिकेट एकेडमी सराहां व राजगढ़ एकेडमी के बीच खेले गए।
सराहां बॉयज स्कूल ग्राउंड में आयोजित एचपीसीए क्रिकेट एकेडमी सराहां व राजगढ़ एकेडमी के बीच दो अलग अलग मुकाबले करवाये गए जिसमे पहले मुकाबले में राजगढ़ ने टॉस जीत कर पहले बलेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 110 रनों के लक्ष्य को रखा।
इस पारी में अर्पित ने 26 आदर्श ने 20 रन, 11 वर्ष के देवांश ने 10 रनों के योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सराहां अकेडमी की टीम ने 21 ओवर में 6 विकेट से इस मुकाबले में जीत दर्ज की। इसमें अंनत ने 11 रन,उज्ज्वल 7,वासू देव ने नाबाद 17,कनिष्क ने नाबाद 48 रन बनाकर टीम की जीत में अपना योगदान दिया,जबकि देवांश ने 3 विकेट अपने नाम किये।
वहीं दूसरे मुकाबले में राजगढ़ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 180 रनों के लक्ष्य सराहां एकेडमी के सामने रखा। सराहां एकेडमी ने 23 ओवर में ही 5 विकेट से जीत अपने नाम की।
दूसरी पारी के इस मुकाबले में उज्ज्वल ने 11रन, वासुदेव ने 46,कनिष्क 33, जबकि 11 वर्षीय दिव्यांश भण्डारी ने नाबाद 14 बोलों में 38 रनों का योगदान दिया। वहीं आरुष ने भी 7 बोलें खेल कर नाबाद 17 रन बनाए।
इस मौके पर सराहां एकेडमी के कोच सुरेन्द्र ठाकुर व राजगढ़ एकेडमी के कोच दीपक ठाकुर ने बच्चों को क्रिकेट के गुर भी सिखाए।
इस अवसर पर बीआरसीसी ( समग्र शिक्षा विभाग के जेई ) महिमानन्द धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना की।मुख्यातिथि ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये व खिलाड़ियों की रिफ्रेशमेंट के लिए 1100 रुपये दिए।
इन दोनों मुकाबलों में बेस्ट परफॉर्मेंस के आधार पर बेस्ट बेटर कनिष्क भारद्वाज,बेस्ट बॉलर देवांश शर्मा,बेस्ट फील्डर स्वास्तिका को चुना गया जबकि 11 वर्षीय देवांश भण्डारी व आरुष को विशेष प्रोत्साहन पुरुस्कार दिए गए।