



पुरुष शौचालय को निचे से तोड़ दिया है जिसकी वजह से यहाँ शौच करना हुआ मुश्किल
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
पच्छाद उपमंडल मुख्यालय सराहाँ मेन बाजार में बने एक मात्र शौचालय का हाल इन दिनों बद से बदतर हो चुका है। शौचायल की हालत ऐसी है कि कोई भी इसमें जाने से पहले 10 बार सोचता है। इस शौचालय में महिला एवं पुरुष दोनों शौचालय में जाना दुस्वार हो गया है। पहले सफाई न होने कि वजह से परेशानी थी लेकिन अब तो इस शौचालय में और ज्यादा दिक्कत सामने आ गयी है।

यहाँ बने इस शोचालय में पुरुष शौचालय को निचे से तोड़ दिया है जिसकी वजह से यहाँ शौच करना मुश्किल हो चूका है। शौचालय को निचे से किसने तोडा यह तो किसी को नहीं मालूम परन्तु इस बाजार में आने जाने वालों के लिए शौचालय ना होने से भरी दिक्कतें जरुर आ रही है। हालाँकि इसे टूटे हुए करीब महीने से ऊपर का समय हो गया है लेकिन अभी तक पंचायत द्वारा इसे ठीक नही किया गया हैं।

उधर इस सन्दर्भ में जब सराहाँ पंचायत उप प्रधान नरेंद्र गोसाईं से बात कि गयी तो उन्होंने बताया कि शौचालय किसी द्वारा तोडा गया है लेकिन जल्द ही इसे ठीक कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि ठेकेदार को इसके निर्माण के लिया कहा गया है।