



रिज़र्व बैंक शिमला द्वारा राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहा में किया आयोजन
प्रतियोगिता में पछाद खंड के 13 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
रिज़र्व बैंक शिमला द्वारा स्कूली छात्रों के लिए वित्तीय साक्षरता पर अखिल भारतीय क्विज पच्छाद खंड की प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहा में आयोजित किया गया। इस क्विज का आयोजन प्रधानाचार्य सुरेंदर चौहान तथा अग्रणी जिला प्रबंधक नाहन राजीव जिला सिरमौर की अध्यक्षता में किया गया।
बता दें कि इस प्रतियोगिता में पछाद खंड के 13 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वासनी से अंशुमन व आदर्श ने प्रथम स्थान जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नैना टिक्कर से श्रेया शर्मा एवं कृतिका ने द्वितीय स्थान व राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहाँ से सुजल अत्रि व भगवती प्रसाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रथम स्थान पाने वाले विजेताओं को ₹5000 की नगद राशि तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को ₹4000 की नगद राशि जबकि तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को ₹3000 की नगद राशि एवं प्रतियोगिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।
जानकारी देते हुए एलडीएम सिरमौर राजीव अरोडा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में बैंकों में लेनदेन संबंधी जागरूकता तथा विद्यार्थियों के अंदर वित्तीय लेनदेन से संबंधित संपूर्ण जानकारी तथा किसी प्रकार की ऑनलाइन ऑफलाइन ठगी से बचने के उपाय बताए गए।