



विकास खंड पच्छाद में चल रहे विकास कार्यों को लेकर आज पंचायत समिति उपाध्यक्ष राकेश ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई समीक्षा बैठक
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
विकास खंड पच्छाद में चल रहे विकास कार्यों को लेकर आज पंचायत समिति उपाध्यक्ष राकेश ठाकुर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित कि गयी।
बैठक में विभिन्न मदों में चल रहे विकास कार्य जिनमे मुख्यता मनरेगा, 15 वां वित्तायोग, स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन, राष्ट्रिय ग्रामीण आजीविका मिशन, सांसद निधि, विधायक क्षेत्रीय विकास निधि योजना , प्रधानमन्त्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना आदि के अंतर्गत आने वाले लंबित पड़े कार्यों में तेजी लाने बारे विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में विकास खंड अधिकारी रमेश शर्मा ने उपस्थित प्रधानों व उप प्रधानों को लंबित चल रहे विभिन्न मदों व मनरेगा कार्यों को समय सीमा पर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिषद् सदस्य नीलम शर्मा, पंचायत समिति सदस्य, विभिन्न पंचायतों के प्रधान व उप प्रधान तथा समस्त विकास खंड के अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया।