



आपसी सहमति न बनने पर हुआ पीटीएफ चुनाव,
कुल 114 मतों में सतीश भारद्वाज को 62 तो ललित कुमार शर्मा को मिले 52 मत
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
प्राथमिक शिक्षक संघ सराहां की बैठक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां में पर्यवेक्षक रघवीर शर्मा महासचिव पीटीएफ जिला सिरमौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से नई कार्यकारिणी के गठन बारे चर्चा की गई।
इस बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से नही हो पाया। जिसमें चुनाव पर्यवेक्षक जिला महासचिव रघुवीर शर्मा ने चुनाव प्रक्रिया शुरू की। यह चुनाव पर्यवेक्षक रघवीर शर्मा, राजेश ठाकुर राज्य पदाधिकारी हिमाचल प्रदेश पीटीएफ. सुरेश तोमर अध्यक्ष खण्ड ददाहू, जयप्रकाश शर्मा पूर्व अध्यक्ष खण्ड ददाहू एवं नारायण दत शर्मा अध्यक्ष खण्ड नारग के पर्यवेक्षण मे सम्पन्न हुआ।
अध्यक्ष पद के उम्मीद्वारों में सतीश भारद्वाज व ललित कुमार शर्मा के बीच चुनाव हुआ जिसमें कुल 114 में मत पड़े। कुल 114 मतों में सतीश भारद्वाज को 62 तो ललित कुमार शर्मा को मिलें। इस पीटीएफ चुनाव में 10 मतों की बढ़त लेकर सतीश भारद्वाज पीटीएफ सराहां के अध्यक्ष बने।
नव निर्वाचित अध्यक्ष सतीश भारद्वाज ने सराहां खण्ड के सभी शिक्षकों को साथ लेकर चलने व सभी की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाने की प्रतिबद्धता जताई।
नई कार्यकारिणी का इस प्रकार हुआ गठन, इन्हें मिली यह जिम्मेदारी
नई पीटीएफ सराहां मे सतीश भारद्वाज केन्द्र मुख्य शिक्षक प्राथमिक केन्द्र पाठशाला गुंदल डघालगा को अध्यक्ष, बेनी प्रसाद कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक राजकीय प्राथमिक पाठशाला बनी बखोली को महा सचिव, शमशेर सिंह कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक राजकीय प्राथमिक पाठशाला नैनाटिक्कर को कोषाध्यक्ष, सुशील कुमार सूद मुख्य शिक्षक राजकीय प्राथमिक पाठशाला जलोग घाट को वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं उर्मिल ठाकुर कनिष्ठ बुनियादी अध्यापिका राजकीय प्राथमिक पाठशाला धरयार कांगर को महालेखाकार चुना गया।
पर्यवेक्षक रघुवीर शर्मा द्वारा नई कार्यकारिणी के विस्तार हेतू चयनित पदाधिकारियों को अधिकृत किया गया ।