



समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
महिला एवम बाल विकास के अंतर्गत बाल विकास परियोजना अधिकारी पच्छाद द्वारा पच्छाद खंड स्थित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जयहर में “वो दिन योजना” के अंतर्गत स्कूली छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जानकारी प्रदान करने हेतु एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
इस शिविर में दीपक चौहान बाल विकास परियोजना अधिकारी पच्छाद ने विभाग द्वारा बेटियों के हित में संचालित विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। चैहान ने वो दिन योजना के अंतर्गत स्कूली छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता बारे महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर मीनू ने उपस्थित 180 स्कूली छात्राओं को रक्त अल्पता एवम मासिक धर्म के दौरान आने वाली परेशानियों के निवारण हेतु महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने लड़कियों को इस अवधि के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति सजग रहने का आवाहन किया।
इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी, नाहन के कार्यालय से आए प्रतिनिधि शमीम ,विधिक अधिकारी द्वारा बच्चों को उनके अधिकारों,सुरक्षित स्पर्श एवम असुरक्षित स्पर्श बारे जागरूक किया।वहीं उपस्थित बच्चों को पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत प्रावधानों बारे महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेश रघुवंशी, पवन कुमार खंड समन्वयक पोषण,सरोज बाल वृत पर्यवेक्षक,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं एवम स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।इस अवसर पर स्कूली छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन वितरित किए गए।