



सराहां क्रिकेट एकेडमी की टीम ने दोनों मैचों में राजगढ़ क्रिकेट एकेडमी से जीता क्रिकेट मैच
समाचार दृष्टि ब्यूरो/ सराहाँ
एचपीसीए द्वारा संचालित सराहां क्रिकेट एकेडमी व राजगढ़ क्रिकेट एकेडमी के बीच सराहां में दो मैच खेले गए। इनमे अंडर 14 व अंडर 16 आयुवर्ग में खेले गए अलग अलग मैच में सराहां एकेडमी दोनों मैच जीत कर विजयी रही।
बता दें कि अंडर 14 आयुवर्ग में खेले गए मैच में राजगढ़ ने पहले खेलते हुए निर्धारित 30 ओवर में सराहां एकेडमी के समक्ष 65 रनों के लक्ष्य रखा। जिसमे सराहाँ एकेडमी के उज्वल शर्मा,अनन्त ठाकुर,आस्था,कृष्णा, आरुष,ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिलवाई।
इसी श्रृंखला में अंडर 16 मैच में राजगढ़ ने पहले बलेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 150 रनों का लक्ष्य सराहां एकेडमी के सामने रखा। सराहां एकेडमी ने 5 ओवर शेष रहते हुए लक्ष्य को प्राप्त कर 9 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में वासुदेव द्वारा नाबाद 69 रनों व् देवांश शर्मा के नाबाद 35 रनों के योगदान ने सराहां एकेडमी की जीत को एकतरफा कर दिया।
सिरमौर जिला के हेडकोच दीपक ठाकुर तथा सराहां एकेडमी के कोच सुरेन्द्र ठाकुर ने इस मौके पर सभी खिलाडियों को खेल के गुर सिखाए ओर खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर भारतीय सेना से सेवानिवृत्त दलीप सिंह ने इस मैच में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की साथ ही बच्चों की रिफ्रेशमेंट के लिए 1100 रुपये दिए साथ ही उनके उज्वल भविष्य की कामना की