



एचपीसीए क्रिकेट एकेडमी सराहा ने राजगढ़ क्रिकेट एकेडमी को एक विकेट से हराया
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
राजगढ़ के खेरी क्रिकेट मैदान पर सराहां क्रिकेट एकेडमी व राजगढ़ क्रिकेट एकेडमी के बीच एक मुकाबला करवाया गया जिसे जीतकर सराहां क्रिकेट एकेडमी ने अपने नाम किया।
अन्डर 16 आयुवर्ग के इस मुकाबले में राजगढ़ ने टॉस जीत कर पहले बलेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में 38 ओवर में 147 रनों का लक्ष्य सराहां एकेडमी के सामने रखा। ईसमे देवांश व आयुष ने 16-16, जबकि राजवंश ने 13 रनों का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सराहां एकेडमी ने 27 ओवर में ही एक विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। सराहां एकेडमी के वासुदेव के नाबाद 55 रनों के योगदान ने टीम को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। उन्हें बेस्ट बलेबाजी के रूप में चुना गया।
वहीं राजगढ़ की स्वास्तिक़ा 3 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ट गेंदबाज बनीं। सराहां एकेडमी के 8 वर्षीय यशस्व ने बहुत बढ़िया फील्डिंग कर सभी का मन मोहा। राजगढ़ एकेडमी के कोच दीपक ठाकुर व सराहां एकेडमी के कोच सुरेन्द्र ठाकुर ने खिलाड़ियों को क्रिकेट के गुर सिखाए।
इस मौके पर पच्छाद स्पोर्ट्स क्लब के कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार ने खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरित किये व खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों को खेल भावना से खेलने व नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।