



राज्यस्तरीय वामन द्वादशी मेला सराहां का शुभारम्भ उपायुक्त सिरमौर आरके गौतम तो जल शक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह करेंगे समापन – डॉ संजीव धीमान
मेले का मुख्य आकर्षण कुश्ती दंगल में इस बार होगा दो दिन, इस बार पुरुष व महिला पहलवान कि माली होगी एक समान, माली विजेता को 51 हजार तो उप विजेता को मिलेगा 41 हजार का नकद इनाम
सराहां मेले में पहली बार आयोजित होगी 5 हजार महिलाओं कि हिमाचली परिधान में नाटी
समाचार दृष्टि ब्यूरो/ सराहां
राज्यस्तरीय वामन द्वादशी मेला सराहां के आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा लगभग पूरी तयारी कर ली है। आयोजन में कोई कमी न रहे इसके लिए एसडीएम् पच्छाद डॉ संजीव धीमान स्वयम ही हर कार्य को देख रहे हैं।
बता दें कि यह मेला 7-8-9 सितम्बर तक आयोजित होगा जिसमे कुश्ती दंगल मुख्य आकर्षण होता है। इस बार कुश्ती दंगल में नई पहल शुरू की जा रही है जिससे यह दंगल और भी रोचक रहने वाला है। इस बार दर्शकों को दो दिन यह दंगल देखने को मिलेगा जिसमे प्रदेश व देश के नामी गिरामी पुरुष व महिला पहलवान शिरकत करेंगे। पहले दिन पुरुष नामी गिरामी पहलवान अपना दमखम दिखायेंगे। वहीँ दुसरे और अंतिम दिन पुरुष पहलवान की सेमी फ़ाइनल व फ़ाइनल कुश्ती होगी तथा महिला कुश्ती का भी आयोजन होगा।
बता दें कि इस बार इस राज्यस्तरीय वामन मेले में एक रिवायत भी बदली जा रही है जिसमे अब पुरुष व महिला पहलवान को एक समान माली दी जाएगी। जिसमे विजेता पहलवान को 51हजार व उप विजेता पहलवान को 41हजार रूपये का नकद इनाम दिया जायेगा।
गौर हो कि यह पहल इस बार इस मेले से कि जाएगी जो कि एतिहासिक तो होगी ही बल्कि महिला व पुरुष पहलवान को एक समानता का अधिकार देने कि मिसाल भी साबित होगी। यह निर्णय इस बार मेला अध्यक्ष व उपायुक्त सिरमौर आरके गौतम द्वारा लिया गया है जो कि सराहनीय है।
उधर मेला सदस्य सचिव व एसडीएम् पच्छाद डॉ संजीव धीमान ने बताया कि मेले को और आकर्षक बनने के लिए इस बार मेला अध्यक्ष व उपायुक्त के आदेशानुसार करीब 5 हजार महिलाओं कि हिमाचली परिधान में नाटी का आयोजन मेले के दुसरे दिन किया जा रहा है जो कि स्कुल ग्राउंड में आयोजित होगी।
मेले में तीनो सांस्कृतिक संध्याओं में प्रदेश के मशहूर कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। जिसमे लोकगायक रीना ठाकुर व दिलीप सिरमौरी पहली संध्या जबकि ठाकुर रघुवीर, हारमनी आफ दी पाइनस ( पुलिस बैंड ) तथा कुमार साहिल स्टार कलाकार होंगे। तीसरी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या में राखी गौतम व पंजाबी गायक राजगुरु अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे वहीँ इस अंतिम संध्या में प्रदेश के नाती किंग कुलदीप शर्मा मुख्य स्टार कलाकार के रूप में शिरकत कर लोगों का मनोरंजन करेंगे।
डॉ संजीव ने बताया कि मेले में विभिन विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएँगी। इस राज्यस्तरीय वामन मेले के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि जल शक्ति, राजस्व, बागवानी व सैनिक् कल्याण मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप तथा विशेष अतिथि के रूप में विधायक रीना कश्यप व कृषि विपणन बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष बलदेव भंडारी शिरकत करेंगे।