



बद्दी गैस का प्लांट से गाड़ी रूटीन में नहीं आ रही है जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यानि जितनी डिमांड भेजी जा रही है उस हिसाब से सिलेंडर नही आ पा रहें हैं- निरीक्षक
जीडी शर्मा – समाचार दृष्टि ब्यूरो/राजगढ़
राजगढ़ में पिछले कुछ दिनों से गैस सिलेंडरों की आपूर्ति नियमित रूप से ना मिलने की वजह से लोगों को सब्र उस टुटा जब लोग गैस सिलेंडर लेने आये तो उन्हे सिलेंडर नही मिल पाये। लोगों ने एजेंसी के प्रति रोष जाहिर करते हुए सड़क पर उतर इंस्पेक्टर फ़ूड एंड सप्लाई का घेराव किया।
गुस्साए लोगों का कहना है कि गाड़ी सिलेंडर की यहां आती है और सिलेंडर यहां से बाहर भेज दिए जाते हैं और यहां जो लोग सिलेंडर लेने आते हैं उन्हें समय पर सिलेंडर नहीं मिल पाते। लोगों ने कहा कि आज 5 से 6 दिन के बाद सिलेंडर कि गाड़ी आई लेकिन घंटों लाईन में खड़ा होने के बाद भी सिलेंडर नही मिला।
लोगों ने कहा कि पहले गैस सिलेंडर नए बस स्टैंड के समीप मिलते थे तो लोगों को आसानी रहती थी लेकिन जब से गैस वितरण का स्थान बदल कर लोक निर्माण गृह के विश्राम गृह के पास गया है तब से बस स्टैंड से वहां तक गाड़ी वाला सो रुपए ले लेता है जिससे सिलेंडर और भी महंगा पड रहा है।इतना ही नही जब लोग खाली सिलेंडर लेकर वहा पंहुचते है और सिलेंडर नही मिलता तो परैशानी और भी बढ जाती है। लोगों ने विभाग से अपील की है कि पहले जहां पर सिलेंडर मिल रहे थे वहीं पर लोगों को सिलेंडर मिलने चाहिए।
वही इस विषय में जब खाद्य आपूर्ति विभाग के स्थानीय निरिक्षक पदम देव भारद्वाज से बात की तो उन्होंने कहा कि राजगढ़ में एक गैस एजेंसी है जो पूरे क्षेत्र के लोगों को गैस की आपूर्ति कर रही है। इस गैस एजेंसी से 44 पंचायतों के लोगों को सिलेंडर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बद्दी में जो गैस का प्लांट है वहां से गाड़ी रूटीन में नहीं आ रही है जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यानि जितनी डिमांड भेजी जा रही है उस हिसाब से सिलेंडर नही आ पा रहें हैं।