



सरूप सिंह उम्र 70 साल निवासी सेवली तहसील डेरा बस्सी जिला मोहाली के रूप मे हुई शव की पहचान
जी दी शर्मा
समाचार दृष्टि ब्यूरो/राजगढ़
बीते शनिवार को उप मंडल राजगढ के घील पबियाना गांव के समीप नाले में मिले एक अज्ञात व्यक्ति के शव की पहचान हो गई है। शव की पहचान सरूप सिंह उम्र 70 साल निवासी सेवली तहसील डेरा बस्सी जिला मोहाली के रूप मे हुई है जो कि मृतक के पुत्र दलेर सिंह ने की।
मृतक के पुत्र दलेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पिता की मानसिक हालत ठीक नहीं थी और वह पिछले कई वर्षों से राजगढ़ में भैंसों का व्यापार करने आते थे। उन्होंने बताया कि काफी समय से वह घर पर ही थे वह हमेशा राजगढ़ आने की बात करते थे।
मानसिक बीमारी के चलते घरवाले इन्हें कहीं नहीं जाने देते थे लेकिन 7 नवम्बर को वह घर से किसी को बिना बताए चले गए उसके बाद परिजनो ने उन्हे हर जगह ढूंढने का प्रयास किया। दलेर ने बताया कि वह 13 नवंबर को पबियाना गांव भी आये थे और यहां के स्थानीय लोगों को अपना नंबर दिया था।
दलेर ने यह भी बताया कि इनके गुम होने की रिपोर्ट भी हंडेसरा थाना में भी लिखाई थी । पबियाना मे जिस व्यक्ति को उन्होने अपना नंबर दिया था कल उनका उन्हें फोन आया और एक शव मिलने की बात कही। जिसपर आज हम राजगढ़ अस्पताल पहुंचे और हमने शव की पहचान की और इनके पास घड़ी व कड़ा और जो दवाइयां मिली उससे हमने इनकी पहचान की।
गौर हो कि घील पबियाना गांव के साथ लगते एक नाले मे स्थानीय लोगो ने एक शव देखा था जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी थी।
उधर डीएसपी डॉ.अरुण मोदी के मामले पुष्टि करते हुए बताया कि शव का मैडिकल कालेज नाहन मे पोस्टमार्टम करवा कर परिजनो की पहचान पर शव परिजनो को सौप दिया गया है।