



समाचार दृष्टि ब्यूरो/शिमला
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब सभी मंत्रियों को विभाग मिल गए हैं. सीएम सुक्खू वित्त, गृह, योजना, कार्मिक विभाग देखेंगे. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जल शक्ति, परिवहन, भाषा एवं संस्कृति विभाग देखेंगे।
डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय और अधिकारिता तथा श्रम और रोजगार विभाग का कार्यभार दिया है। चन्द्र कुमार कृषि और पशुपालन, हर्षवर्धन चौहान को उद्योग, आयुष और संसदीय कार्यमंत्री मंत्री बनाया गया है।
जगत सिंह नेगी को राजस्व, बाग़वानी और जनजातीय विकास, रोहित ठाकुर को शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा, अनिरुद्ध सिंह को ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग सौंप दिया. जबकि विक्रमादित्य सिंह को पीडब्ल्यूडी और खेल विभाग का जिम्मा दिया गया है।