



एसडीएम पच्छाद डॉ संजीव धीमान ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत, कहा आधुनिकता में हम आज पुरातन को भूल रहे हैं
जबकि पुरातन में लोहे और मिटटी के बर्तनों में हम लोग खाना बनाते थे जिससे हमें पूरा पोष्टिक आहार मिलता था।
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
मुख्यमंत्री बाल सुपोषण अभियान के अंतर्गत बाल विकास परियोजना पच्छाद के सौजन्य से वृत सराहां की ग्राम पंचायत सराहां में एक दिवसीय खण्ड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी नागरिक डॉ संजीव धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए पोषण को लेकर उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें विभिन्न जानकारियां प्रदान की। उन्होंने बताया कि आधुनिकता में हम आज पुरातन को भूल रहे हैं जबकि पुरातन में लोहे और मिटटी के बर्तनों में हम लोग खाना बनाते थे जिससे हमें पूरा पोष्टिक आहार मिलता था। हमें चाहिए कि हम अधिकतर लोहे व शुद्ध स्टील के बर्तनों में ही खाना बनायें।
स्वास्थ्य विभाग से डॉ रजत शर्मा ने अनीमिया से बचने के लिये जानकारी प्रदान की। साथ ही आस पास के वातावरण की साफ सफाई ,स्वच्छ पेय जल का उपयोग ,कूड़े कचरे का सही प्रकार से निपटान एवं विभागीय योजनाओं के बारे में अवगत किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान सुरती चौहान ने भी उपस्थित महिलाओं को प्राकृतिक खेती के बारे में बताया ताकि हमें खाने में भरपूर पोषक तत्व मिल सकें।
इस अवसर पर सीडीपीओ दीपक चौहान ने भी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह हम अपने स्थानीय व पारम्परिक व्यंजनों द्वारा कुपोषण को दूर कर सकते है। इस कार्यक्रम में करीब 120 ने महिलाओं ने भाग लिया।