



पच्छाद की समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत शीना व डिलमन के ग्रामीण गंगू राम मुसाफिर की अध्यक्षता में शिमला पहुंचकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले, जताया आभार
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
पच्छाद की समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत शीना व डिलमन के ग्रामीण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रदेश उपाध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिले ओर महीनों से बन्द देवल टिक्करी बस सर्विस मात्र दो दिन बाद शुरू हो गई।
गौर हो कि मढीघाट-सुल्तानपुर सड़क पर चलने वाली निगम की यह एकमात्र बस सेवा पांच पंचायतों के दर्जनों गांव को प्रभावित कर रही थी। अरसे से बन्द इस बस को फिर से शुरू करवाने की ग्रामीण लगातार मांग कर रहे थे लेकिन सभी उनकी मांग को अनसुना कर रहे थे। इस पर डिलमन व शीना पंचायत के ग्रामीणों ने सीधे मुख्यमंत्री से गुहार लगाई। दो पंचायतों का यह प्रतिनिधिमंडल पूर्व विधायक गंगूराम मुसाफिर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री से शिमला में मिला। ओर दो दिन बाद बस सेवा को फिर से शुरु कर दिया गया इसके लिए क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
पूर्व पंचायत समिति सदस्य जगदीश कुमार, पूर्व प्रधान उषा सूद, पूर्व उप प्रधान देवराज, शीना पंचायत उप प्रधान सुभाष शर्मा, शीना वार्ड सदस्य शुभम, डिलमन पंचायत प्रधान विनोद, प्रेम दत्त, जियालाल, रणजीत, प्यारे लाल, मोजी राम, अशोक सहित समस्त क्षेत्रवासीयों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उद्योग, परिवहन मंत्री व कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर का आभार जताया है।