



आम आदमी पार्टी पच्छाद किसान सभा अध्यक्ष बाबू राम शास्त्री ने अपने सहयोगियों के साथ सोमवार को एसडीएम पच्छाद को सोंपा ज्ञापन
समाचार दृष्टि ब्युरो/सराहां
आम आदमी पार्टी पच्छाद किसान सभा अध्यक्ष बाबू राम शास्त्री ने अपने सहयोगियों के साथ सोमवार को एसडीएम पच्छाद को ज्ञापन देकर मतदाता सूची मे प्रवासी मजदूरों की प्रविष्टियों को हटाने या रोकने एवम अन्य विसंगतियों को ठीक करने की मांग करते हुए ज्ञापन सोंपा है।
बता दें कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जहाँ वोटर लिस्ट को अपडेट करने व नये वोटरों के पहचान पत्र बना कर उन्हें वोटर लिस्ट में शामिल करने की प्रक्रिया जोरो पर चल रही है वहीं पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र मे प्रवासी मजदूरों व बाहर से आये लोग जो हिमाचल से सम्बंध नहीँ रखते ऐसे लोगो के आधार कार्ड व वोटर कार्ड बनाने का मामला फिर से तूल पकड़ रहा है। बाबु राम शास्त्री ने बताया कि उन्हें सूत्रों से जानकारी मिली कि कुछ पंचायतों में नेपाली मूल के नागरिकों व बाहर से आये प्रवासियों के आधार कार्ड बनाए गये है।
गौर हो कि गत पंचायती राज चुनाव में भी इस तरह के मुद्दे उठाए गये थे। फर्जी वोटरों का मुद्दा जोर शोर से उठाया गया था। वही वोटर लिस्ट में अनियमितताएं भी पाई गई थी। कुछ लोग ऐसे थे जो चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन वोटर लिस्ट में उनका नाम ही नही था जबकि उन्होंने विधानसभा व लोकसभा चुनाव में वोट दिये थे।
उधर इस संधर्व में एसडीएम पच्छाद डॉ संजीव धीमान से बात की तो उन्होंने बताया कि बाबू राम शास्त्री व उनके साथियों ने उनको ज्ञापन दिया है। इस तरह की शिकायतों के लिये जो निर्धारित प्रक्रिया होती है उसके बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी प्रदान कर दी गई है।हालांकि प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता व छानबीन के पश्चात ही किसी नागरिक का वोटर कार्ड बनता है व वोटर लिस्ट में नाम डाला जाता है।