



समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी डॉ संजीव धीमान ने विधानसभा क्षेत्र पच्छाद में 8 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को मतगणना का पूर्वाभ्यास करवाया। इस अवसर पर उन्होंने 55 पच्छाद विधानसभा क्षेत्र (आरक्षित सीट) के लिये कल 8 दिसंबर को सराहां में होने वाली काउंटिंग के लिये बुधवार को फुल रिहर्सल की गई जिसमें काउंटिंग के लिये अधिकृत सभी कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर रिटर्निंग अफसर एसडीएम पच्छाद डॉ संजीव धीमान ने काउंटिंग के नियमो व वहाँ होने वाली कारवाई की बारीकियों से उपस्थित कर्मचारियों को अवगत करवाया व उनकी शंकाओं का समाधान भी किया। इस अवसर पर एआरओ ,तहसीलदार पच्छाद विपिन वर्मा ने कर्मचारियों को गणना के नियमो की विस्तृत जानकारी प्रदान की ।