



हिमाचल बिलासपुर के नैनादेवी की बेटी डॉ गामिनी सिंगला ने यूपीएससी में तीसरा स्थान पाकर पूरे प्रदेश बढ़ाया मान,
समाचार दृष्टि ब्यूरो
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा (यूपीएससी) परीक्षा-2021 का परिणाम घोषित हो गया है। आईएएस की इस परीक्षा में हिमाचल प्रदेश की होनहार बेटी डॉ गरिमा सिंगला ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
बता दें कि यूपीएससी की परीक्षा में टॉप टेन सूची में 4 बेटियां शामिल हैं। जिसमें बिलासपुर जिला के नैना देवी की डा.गामिनी सिंगला भी शामिल हैं। अपनी प्रतिभा के दम पर उन्होंने देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस मुकाम को हासिल कर उन्होंने देवभूमि का नाम ऊंचा किया है।
परीक्षा में बिजनौर की श्रुति शर्मा ने टॉप किया है जबकि अंकिता अग्रवाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। बेटी है अनमोल के नारे को चरितार्थ करते हुए 4 बेटीयाँ टॉप टेन में जगह बनाने में सफल रही। देश की चार बेटियों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।