



समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
विद्युत् उपमंडल सराहां के अंतर्गत आने वाले 11 केवी सराहां-टिक्करी पजेली फीडर के ज़रूरी मरम्मत तथा रखरखाव हेतु ग्राम चरानीघाट, खोजर नङब,भझयाणा, नैनाटिक्कर, माछाड़ी, नाली गोसान, साधनाघाट, नालीचांदोग,लजोगड़ी, गड़शाया, पड़ाहां दबड़ा, माझगांव शामलाटी, जकानि तथा सोलड़ीआदि स्थानों पर दिनांक 12-10-2022 को प्रातः 09:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी। इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहायक अभियन्ता विरेन्द्र सिंह यह जानकरी दी।