



मुसाफिर ने अपने पोलिंग बूथ दिलमन में लाईन में खड़े होकर अपनी बारी आने पर किया मतदान
समाचार दृष्टि ब्यूरो/ सराहाँ
आज मतदान के अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व् आजाद उम्मीदवार गंगुराम मुसाफिर ने परिवार संग किया दिलमन में मतदान किया। मुसाफिर ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वह अपने मत का प्रयोग करें ताकि प्रजातंत्र को बचाया जा सके।
उन्होंने सभी से इस मतदान महा पर्व को सफल बनाने के लिए अपील करते हुए कहा कि सभी अपने अपने पोलिंग बूथ में जाकर मतदान करें ताकि लोकतंत्र मजबूत हो सके और आपकी भागीदारी से प्रजातंत्र कि रक्षा हो सके।