



श्रद्धांजली सभा में पुलवामा में आतंकवादियों के कायराना हमले में मारे गये अर्धसैनिक बल के जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये और उनकी याद में दो मिनट का रखा गया मौन
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
भूतपूर्व अर्धसैनिक बल संगठन जिला सिरमौर की अगुवाई व यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद चैप्टर के तत्वाधान में 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकवादियों के कायराना हमले में मारे गये अर्धसैनिक बल के जवानों की याद में पीडब्लूडी रेस्ट हाउस सराहां में मंगलवार को प्रातः 11बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजली सभा में पुलवामा में आतंकवादियों के कायराना हमले में मारे गये अर्धसैनिक बल के जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये और उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक, भूतपूर्व अर्धसैनिक बल संगठन, यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन के सभी सदस्य, पच्छाद पुलिस, पच्छाद होमगार्ड, वन विभाग की सराहां रेंज के पदाधिकारी व डिग्री कॉलेज सराहां के विद्यार्थियों सहित दर्जनों लोग श्रद्धांजलि सभा मे मौजूद रहे।