



समाचार दृष्टि ब्यूरो/पांवटा साहिब
पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर गांव वेहडेवाला में एक स्थानीय व्यक्ति जो कि परचून की दुकान की आड़ में नशीले कैप्सूल एवं गोलियां बेचने का कारोबार करता है को गिरफ्तार कर लिया है।
उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने स्थानीय व्यक्ति निवासी गांव बेहडेवाला, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश की दुकान पर छापा मारा और दुकान की तलाशी ली तो दुकान के अन्दर से कुल 328 नशीले कैप्सूल और 120 नशीली गोलियां वरामद हुई।
जिस पर उक्त स्थानीय व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में धारा 22 ND&PS ACT के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के गिरफ्तार किया गया है तथा मामले में अन्य पहलूओं पर छानबीन शुरू कर दी है।