



मुसाफिर समर्थकों ने एक सुर में कहा- तथाकथित भाजपा से पेरा शूट से पार्टी में आई नेत्री को टिकट देती है तो इसी स्थिति में पच्छाद की जनता की आवाज के साथ चलते हुए पच्छाद का पार्टी कार्यकर्ता किसी भी हद तक जाने को मजबूर हो जायेगे जिसके लिए पार्टी हाईकमान होगी जिम्मेदार
समाचार दृष्टि ब्यूरो /नैना टिक्कर
पच्छाद कांग्रेस कार्यकर्ता एक बार पुनः आज नैना टिककर में भारी जनसमूह के साथ जी आर मुसाफिर को टिकट दिए जाने के लिए एक सुर में दिखे।
बीते 29अगस्त को राजगढ़ में संम्पन हुई बैठक के निर्णय की तर्ज पर पच्छाद कार्यकर्ताओं ने आज फिर से मुहर लगाई है।
इतना ही नहीं कांग्रेस हाई कमान को चेताते हुए साफ शब्दों में कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि तथाकथित भाजपा से पेरा शूट से पार्टी में आई नेत्री को टिकट देती है तो इस स्थिति में पच्छाद की जनता की आवाज के साथ चलते हुए पच्छाद का पार्टी कार्यकर्ता किसी भी हद तक जाने को मजबूर हो जायेगे जिसके लिए पार्टी हाईकमान जिम्मेदार होगी।
पच्छाद से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र शास्त्री की अध्यक्षता में नैना टिक्कर में आयोजित हुई बैठक में कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पच्छाद में कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने इस बार पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र से केवल जी आर मुसाफिर को ही पार्टी का होने वाले विधान सभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया जाए। इस विषय में सभी ने गत माह सोशल मीडिया, एवं मीडिया में आई खबरों से पता चला कि पच्छाद कांग्रेस कमेटी को भंग किया गया है जिसे पुनः बहाल किए जाने की भी मांग की गई है।
इस अवसर पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान,पूर्व जिप सदस्य,इंदिरा कश्यप,प्रदेश अनुसूचित जाति कांग्रेस की उपाध्यक्ष उषा तोमर,जिला प्रवक्ता दिनेश आर्य,जिला सेवा दल अध्यक्ष हरदेव राणा,महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूनम ठाकुर,जिला सोशल मिडिया अध्यक्ष मोनी ठाकुर,ए सी सेल के अध्यक्ष हरी दास बनोल्टा,विवेक शर्मा,नरपत ठाकुर,ज्ञान गौतम,रमेश चौहान,पूर्ण ठाकुर,सुषमा शर्मा,सूर्यकांत सेवल,जॉन अध्यक्ष जातिराम कमल,मदन सिंह, रत्न सिंह हॉबी, यशपाल, रामलाल,श्रवण कुमार,कर्ण सिंह, देवेंद्र अत्रि, सुनील शर्मा,प्रताप वर्मा,सोहन सिंह वर्मा किसान सेल अध्यक्ष धर्म सिंह, राजीव गांधी ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष मनोज ठाकुर,रणजोत ठाकुर रामकृष्ण ठाकुर अनुसूचित जाति अध्यक्ष रिछुराम ,दिलावर सिंह जिला सेवा दल अध्यक्ष हरदेव राणा जितेंद्र ठाकुर,रणवीर शर्मा सहित पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।