



वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बॉयज) सराहन में आयोजित हुआ सम्मान समारोह,कृषि विपणन बोर्ड के प्रदेशाध्यक्ष बलदेव भंडारी विशेष रूप से रहे उपस्थित
श्रीनिवासा रामानुजन स्टूडैंट डिजिटल योजना के तहत सरकार द्वारा 10वीं एवं 12वीं कक्षा के वर्ष 2018-19 व 2019-20 के मेरिटोरियस बच्चों को प्रदान किये गये लैपटॉप
समाचार दृष्टि ब्यूरो /सराहां
श्रीनिवासा रामानुजन स्टूडैंट डिजिटल योजना के तहत आज पच्छाद एवं राजगढ़ उपमण्डल के 247 मेधावी विद्यार्थियों को विधायक रीना कश्यप द्वारा लैपटॉप प्रदान किये। इस सम्मान समारोह का आयोजन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बॉयज) सराहां में किया गया जिसका शुभारम्भ द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी जिला के पड्डल मैदान में हुए राज्यस्तरीय लैपटॉप वितरण समारोह से विभिन्न जिलों के मेधावी विद्यार्थियों से वर्चुअल माध्यम से संवाद भी किया।
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बॉयज) सराहां के प्रिंसिपल व बीपीओ सुरेंद्र सिंह चौहान ने पच्छाद विधानसभा के तीनो शिक्षा खण्डों सराहां, नारग व राजगढ़ के सभी मेधावी विद्यार्थियों का स्वागत किया तथा उन्हें शुभकामनाओ के साथ उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की। चौहान ने वर्ष 2018-19 व 2019-20 में 10वीं व 12वीं की परीक्षा में अव्वल आए विद्यार्थियों को आज लैपटॉप प्रदान किए जाने पर प्रदेश सरकार व विधायक रीना कश्यप आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक रीना कश्यप ने पच्छाद के तीनो शिक्षा खण्डों से आये 247 मेधावी छात्र छात्राओं को लेपटोप वितरित किये। उन्होंने सभी मेधावियों को शुभकामनयें दी और उनके उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए कहा कि वह खुब मेहनत करें और अपने लक्ष्यों को हासिल करें। विधायक ने उन सभी विद्यार्थियों से भी अपील की कि जिन्हें यह लेपटोप नही मिले वह भी खूब लगन से अपनी पढाई करें ताकि उन्हें भी इस तरह के सम्मान मिल सकें। उन्होंने सराहां वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मेधावी छात्र वैभव व छात्रा निकिता को टॉप आने पर बधाई दी और उनसे संवाद भी किया।
इस अवसर पर एसडीएम पच्छाद डॉ संजीव धीमान, बीडीसी चैयरमेन पच्छाद सुरेन्द्र नेहरू, नारग के प्रिंसिपल व बीपीओ रोहित वर्मा, मंडल महामंत्री नरेंद्र गोसाई, स्कुल प्रबंधन कमिटी अध्यक्ष सुशील शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।