



समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पच्छाद के पत्रकारों ने सराहां में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में सर्वप्रथम पत्रकारिता के पेशे में निस्वार्थ भाव से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए दिवंगत हुए पत्रकार बन्धुओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
प्रेस की आज़ादी,अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता,व राष्ट्र निर्माण में वर्तमान परिक्षेप में प्रेस की भूमिका व ईमानदारी पूर्वक अपना कार्य करने में पत्रकारों को आ रही समस्या इत्यादि विषयों पर गंभीर चर्चा की गई।
अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हिमाचल के वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र शर्मा पर कवरेज के दौरान जानलेवा हमले की निंदा कि तथा मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया कि इस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाये।
इस अवसर पर पत्रकारों को सुरक्षा, पेंशन व स्वास्थ्य बीमा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को एक जुट होकर सरकार के समक्ष रखने का भी निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर संजय राजन, देवराज शर्मा,आर डी पराशर, तरुण खुराना, सुरेश कुमार, अशोक चौहान, विकास वर्मा बैठक में उपस्थित थे जबकि राजन पुंडीर, रमेश शर्मा व अंकुश चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया।