



मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर भी मौका पर पहुंचे और मौका का निरीक्षण किया
जुनगा व शिमला से फोरेंसिक/ विशेषज्ञ दल तथा डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया, अपराधी को पकड़ने के लिए विशेष टीमें की गयी गठित
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
पच्छाद उपमंडल की चमेंजी पंचायत में देर रात को किसी ने मां-बेटे की हत्या कर दी। पुलिस को हादसे की जानकारी ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह दी। जिसके बाद पुलिस थाना सराहां पच्छाद से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उसके कुछ समय बाद डीएसपी राजगढ़ भी मौके पर पहुंच गए।
मामले की गंभीरता को समझते हुए जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चमेंजी पंचायत के चमेंजी गांव में 30 वर्षीय उर्मिला तथा 9 वर्षीय सक्षम की किसी ने तेजधार हथियार से हत्या कर दी। बता दे कि मृतक उर्मिला का पति मजदूरी करता है, जोकि वीरवार रात को घर नहीं आया था। नारग के समीप जहां पर काम करने जाता है, वहीं पर रुक गया था। हत्या किसने की, देर रात को कब हुई तथा हत्या में कौन शामिल है, यह एक पहेली बना हुआ है। चमेंजी पंचायत के प्रधान शिशुपाल ने दो हत्याओं की पुष्टि करते हुए बताया कि देर रात को उर्मिला तथा सक्षम की किसी ने हत्या कर दी है। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है।
उधर पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर के अनुसार लगभग 09.00 बजे सुबह पुलिस थाना पच्छाद में सूचना प्राप्त हुई कि चमाँजी गाँव में एक महिला तथा बच्चे की हत्या हो गयी है । जिस सूचना पर उपमंडल पुलिस अधिकारी राजगढ़ तथा प्रभारी पुलिस थाना पच्छाद, थाना की पुलिस टीम सहित तुरंत मौका पर पहुँचे और मामले की छानबीन आरम्भ कर दी । छानबीन के दौरान मृतक महिला का नाम उर्मिला पत्नी देवेन्द्र तथा बच्चे का नाम सक्षम (उम्र 09 वर्ष ) मालूम हुआ।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर भी मौका पर पहुंचे और मौका का निरीक्षण किया। मौका पर जुनगा व शिमला से फोरेंसिक/ विशेषज्ञ दल तथा डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है । पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर स्वयं मौका पर उपस्थित हैं। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और अपराधी को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की गयी है। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।