



घिन्निघाड क्षेत्र में नहीं आएगी बिजली की दिक्कत-सोलन के साथ साथ नाहन से भी होगी विद्युत आपूर्ति
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
मुख्यमंत्री की घोषणा पर घिन्नीघाड़ क्षेत्र में 33केवी विद्युत सब स्टेशन स्थापना की तैयारी शुरू हो गयी है। विभाग ने इस बारे प्रक्रिया शुरू कर दी है।
विभाग ने ग्रामीणों से जमीन उपलब्ध करवाने की अपील कि है।
गांव काटली, मुंदड़, गलानाघाट, कंडीला, ठाकुर द्वारा व छब्बयों के आसपास 08 बीघा में 33केवी विद्युत सब स्टेशन स्थापित होगा। विभाग ने संबंधित निवासियों से अपिल कि है कि जो भी इच्छुक व्यक्ति जमीन दान करने अथवा बेचने के लिए तैयार है तो वह उचित दस्तावेज ( फरद इत्यादि ) लेकर अदोहस्ताक्षरी के कार्यालय में संपर्क करें।