



पच्छाद मुख्यालय सराहाँ से करीब 6 कि मी दूर पोघाट के नजदीक घटी यहाँ घटना
उत्तराखंड से आ रही बेलोनो कार ने मारुती 800 को मारी टक्कर, दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त
चार घायलों में से दो को आई ज्यादा चोटें, सराहाँ सिविल अस्पताल में चल रहा उपचार
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
उपमंडल पच्छाद के थाना पच्छाद के अंतर्गत बीते सोमवार शाम पोघाट से करीब 200 मीटर दुरी पर दो कारें आपने से टकरा गयी जिसमे चार लोगों को चोटें आई है। जिनका सराहाँ अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालाँकि इसमें दो को मामूली चोटें आई जिन्हें प्राथमिक उपचार बाद भेज दिया गया। वहीँ दो महिलाओं को जयादा चोंटे आई हैं जिनका उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलन जिला के ओछघाट निवासी अजय कुमार पुत्र श्री बलदेव सिंह ठाकुर निकासी गाँव क्यार उम्र 39 साल अपनी गाडी न0 HP64A-6976 मारुती 800 को चलाकर रेली में भाग लेने नाहन जा रहा था। शाम समय 5.30 5-45 बजे जब वह NH 907A में अपनी सही दिशा मे चलाता हुआ पोधाट से करीब 200 मीटर मोड के पास पहुंचा तो सामने नाहन की तरफ से आ रही बेलोनो कार उसकी कार से जोर से टकरा गई। इस हादसे में अजय कुमार को टांग व् छाती पर चोटें आई है जिसे प्राथमिक उपचार के घर भेज दिया।
वहीँ बेलोनो कार न0 UK07FG 8491 में चालक समेत सवार तीन लोगों को चोटें आई है जिसमे एक को मामूली सर के पीछे चोट आई जिसे प्राथमिक उपचार के भेज दिया तथा दो चोटिल महिलाओं का उपचार चल रहा है। इसमें स्वर सभी एक ही परिवार के बताये गएँ गयें जो को शादी समारो में सोलन और जा रहे थे।
इसमें गाड़ी चला रहे अमर कनौजिया पुत्र स्व श्री आजाद कुमार कनौजिया निवासी उतराखण्ड खिलाफ तेज रफ्तारी व लापरवाही तथा गलत दिशा में टक्कर चलाकर टक्कर मारने पर मुक़दमा दर्ज किया गया है।
उधर मामले पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी पच्छाद मदन लाल तनवर बताया कि उतराखंड कि गाड़ी के चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया। हादसे घायल लोगों उपचार सराहाँ अस्पताल में चल रहा है जिसमे दो को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया जबकि दो महिलाओं का उपचार चल रहा है।