



एक व्यक्ति पुलिस दल को देखते ही मौका से हुआ फरार
समाचार दृष्टि ब्यूरो/नाहन
पुलिस चौकी कच्चा टैंक, नाहन की पुलिस टीम गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा। पुलिस ने छापा मारी में बाल्मिकि बस्ती के पास शिव मन्दिर के पिछली तरफ चार व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तो पर पैसो का दांव लगाकर जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने मौका पर जाकर दबिश दी तो मौका पर चार स्थानीय व्यक्ति पैसो पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। जिनमें से एक व्यक्ति पुलिस दल को देखते ही मौका से फरार हो गया तथा तीन व्यक्तियों को पुलिस टीम ने मौका पर पैसो और ताश के पत्तो सहित दबोच लिया।
पुलिस टीम ने मौका पर एक जोड़ी ताश के पत्ते और 3800 रूपऐ भी वरामद किए। जिस पर चारों स्थानीय व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस थाना नाहन में सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के मामले में आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।