



सोमवार देर शाम उनके पैतृक गाँव पांवटा निर्वाचन क्षेत्र के बनौर में ली अंतिम साँस
प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू ने जताया शौक
समाचार दृष्टि ब्यूरो/पांवटा साहिब
सिरमौर जिला में लोकसभा चुनाव के स्वीप कार्यक्रम में प्रमुख आईकन की भूमिका निभाने वाले 108 वर्षीय पंडित धुडू राम का निधन बीते सोमवार देर शाम को उनके गाँव बनौर में हुआ। जिला सिरमौर के पांवटा निर्वाचन क्षेत्र के गांव बनौर निवासी 108 वर्षीय पंडित धूड़ू राम शर्मा प्रदेश के सबसे ज्यादा उम्र के मतदाता थे। उनके निधन पर जिला निर्वाचन अधिकारी व् डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम ने शौक व्यक्त किया वहीँ प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू ने सीएमओ हिमाचल के ऑफिसल पेज व् ट्यूटर हेंडल पर उनके निधन पर शौक जताया।
गौरतलब है कि धूडूराम प्रदेश के सबसे वरिष्ठ मतदाता थे। सिरमौर में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए धूडू राम प्रमुख आईकन थे और इनका संदेश जिला में घर घर तक पहुंचाया गया। इनके हौसले से अन्य मतदाताओं को भी प्रेरणा मिली। धूडूराम के आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र में इनकी आयु 01 जुलाई 1915 अंकित है।
बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में तात्कालिक डीसी सिरमौर ललित जैन ने पांवटा के उनके बनौर गांव का दौरा कर स्वयं पंडित धूडू राम शर्मा से मुलाकात करके उनका कुश्लक्षेम पूछा था।
पंडित धूडू राम शर्मा पेशे से पंडिताई का कार्य करते रहे थे और अपने क्षेत्र के जाने माने पंडित रहे हैं। धूडू राम अपने परिवार में अपनी पांचवीं पीढ़ी के साथ रह रहे थे। धूड़ू राम के तीन बेटे है जिनमें एक बेटा डाक विभाग से सेवानिवृत हुए है एक बेटा अध्यापक थे जिनका निधन हो गया है और एक बेटा घर पर कार्य करते हैं।
उनके बेटे अमर शर्मा ने बताया कि उनके पिता पंडित धूडू राम शर्मा ने अंग्रेजो और रियासत काल का समय भी अच्छे तरीके से देखा है और स्वतंत्र भारत में अनेको बार मतदान भी कर चुके है। उन्होंने बताया कि वह कुछ दिनों अस्वस्थ चल रहे थे और उन्हें पेशाब करने में दिक्कत आ रही थी। उन्हें हफ्ते पहले नाहन लाये थे जहाँ डॉक्टर ने उनके गुर्दे ख़राब बताये। अमर ने बताया कि उनके पिता ने सोमवार शाम को अपने प्राण त्याग दिए।