



कृष्ण दत को उपप्रधान तो जयइन्द्र सिंह को बनाया महासचिव
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
हिमाचल प्रदेश उपायुक्त कार्यालय अराजपत्रित कर्मचारी संघ उप इकाई पच्छाद का चुनाव मंगलवार 10 जनवरी को नरेश कुमार अधीक्षक वर्ग 11 की अध्यक्षता में उपमंडलाधिकारी नागरिक पच्छाद के सभागार में सम्पन्न किया गया।
बैठक में चुनाव प्रक्रिया में नई कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें नरेश कुमार को सर्वसम्मति से प्रधान,कृष्ण दत को उपप्रधान, जयइन्द्र सिंह को महासचिव,महेश कुमार को कोषाधिकारी,विनोद कुमार को सचिव,इंदुबाला को सलाहकार,खेमराज को संगठन सचिव,मेहर सिंह को ऑडिटर, अंकुश को प्रेस सचिव ,कुमारी रिया को वित्त सचिव व सनी तोमर को कार्यालय सचिव बनाया गया।
यह जानकारी संघ के महासचिव जय इन्द्र सिंह ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में दी है।