



समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
राजकीय उच्च पाठशाला धरोटी में विश्व पर्यावरण दिवस बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जागरूकता
रैली का आयोजन किया गया जिसमे सभी बच्चों तथा शिक्षकों ने भाग लिया।
इस अवसर पाठशाला में यमुना सदन तथा सतलुज सदन के मध्य चित्रकला, नारा लेखन, भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता तथाकविता पाठ का आयोजन किया गया । भाषण प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में सुजल तोमर ने प्रथम स्थान तथा कनिष्ठ वर्ग में हितेश शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्रश्नोतरी में वरिष्ठ वर्ग में सतलुज सदन तथा कनिष्ठ वर्ग में यमुना सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कविता पाठ में स्नेहलता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया नारा लेखन में वरिष्ठ वर्ग में सुजल तोमर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कनिष्ठ वर्ग में रितिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में स्नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कनिष्ठ वर्ग में अंशिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद बच्चों ने वृक्षारोपण किया रास्ता बनाया तथा जोहड़ी की मुरम्मत की । पाठशाला की मुख्याध्यापिका शारदा देवी ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया तथा प्लास्टिक के उपयोग को कम करने की सलाह दी ताकि पर्यावरण स्वच्छ रहे ।