



मेले में आयोजित होगी खेलकूद प्रतियोगिता व 6 को होगा विशाल कुश्ती दंगल
मेले के आयोजन को सफल बनने के लिए मेला कमेटी का हुआ गठन, सोहन लाल नागवान बने मेला कमेटी अध्यक्ष
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
दो दिवसीय माँ भगवती मेला जामन की सैर 5 व 6 अक्तूबर को आयोजित किया जा रहा है जिसके लिए मेला कमेटी का गठन कर लिया गया है। मेला कमेटी में अध्यक्ष सोहन लाल नागवान, उपाध्यक्ष मादन सिंह ठाकुर व महेंद्र शर्मा, सचिव राजेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा तथा बलदेव भंडारी को सलाहकार नियुक्त किया गया।
जानकारी देते हुए सोहन लाला नागवान ने बताया कि 2 वर्ष करोना कल के बाद इस वर्ष नवरात्रों के पावन अवसर पर जामन की सेर में माँ भगवती के भंडारे तथा मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में पहले दिन टूर्नामेंट व विशाल भंडारे का आयोजन होगा वहीँ दुसरे दिन जहाँ टूर्नामेंट का समापन होगा वहीँ नामी गिरामी पहलवान यहाँ विष कुश्ती दंगल में अपना जोहर दिखायेंगे। नागवान ने बताया कि मेले का समापन मुख्यातिथि द्वारा किया जायेगा तथा टूर्नामेंट व दंगल विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा।