



आज फिर हुई भारी बारिश के कारण एनडीआरएफ को रोकना पडा सर्च ऑपरेशन
जीडी शर्मा समाचार दृष्टि ब्यूरो/ राजगढ़
राजगढ विकास खंड के पलाशला गांव मे हुये जेसीबी हादसे मे लापता आप्रेटर का आज दूसरे दिन भी कोई सुराग नही चल पाया। बता दें कि सोमवार देर रात एक जे सी बी मशीन हादसे का शिकार हो गई थी और जे सी बी आप्रेटर का कोई पता नही चल पाया था।
स्थानीय प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम को मौका पर बुलाया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया मगर आज दूसरे दिन भी आप्रेटर का कोई पता नही लग पाया है। आज सुबह एसडीएम राजगढ याद्रेव पाल खुद मौका पर गये और सर्च ऑपरेशन का जायजा लिया और एनडीआरएफ की टीम से चर्चा की और उन्हे हर संभव प्रयास करने को कहा।
उधर एनडीआरएफ के टीम कमाडंर इंस्पेक्टर बलजीत सिह के अनुसार पिछले कल से उनकी पूरी टीम हर तरह से प्रयास कर रही है मगर अभी तक सफलता नही मिल पा रही है। यही नही आज शाम को क्षेत्र मे भारी वर्षा के कारण उस स्थान पर फिर से लेड स्लाईड आंरभ हो गया है जिसके कारण सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया है जैसे ही मौसम साफ होगा सर्च ऑपरेशन पुन आंरभ कर दिया जाएगा।