



राज्यस्तरीय वामन द्वादशी सराहां मेले से घर लौट रहे युवक की मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत, देर रात काहन के समीप पेश आया हादसा
नाहन कि तरफ से आ रहे हरियाणा न० कि बाइक ने किया हिट, बाइक चालक के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
बीती रात एक दुखद घटना का मामला सामने आया है राज्यस्तरीय वामन द्वादशी सराहां मेले से घर लौट रहे युवक की मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हो गयी है। यह दुर्धटना देर रात काहन के समीप पेश आई है। पुलिस के अनुसार नाहन की तरफ से आ रहे हरियाणा न० HR 03 V 6206 कि बाइक सराहां की तरफ से आ रही बाइक न० HP 16 AA 0802 से टकरा गयी । इस भिडंत में ठाकुरद्वारा के चाठली निवासी 22 वर्षीय युवक की मौके ही मौत हो गयी है। जिसमे तिन अन्य घायल हुए हैं जिन्हें सराहां अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद नाहन रेफर किया गया है। बाइक चालक के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज
घायलों में हरियाणा के मोरनी क्षेत्र से दो युवक उमेश व निशांत तथा ठाकुरद्वारा के समीप दाईल राजपुरा निवासी गंगा राम घायल हुए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद नाहन अस्पताल रेफर किया गया है। इस दुर्घटना में
उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी राजगढ़ डॉ अरुण मोदी ने बताया कि डॉ बाइक कि बीती रात भिडंत हुई है जिसमे एक युवक कि मौत हुई है और तिन घायल हुई हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा के बाइक चालक कि लापरवाही से यह दुरघटना हुई है जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सोंप दिया जायेगा।