



ग्राम संगठन बनी बखोली को समर्पित किए गए इस कस्टम हायरिंग सेंटर के खुलने से तीन पंचायतों के सैंकड़ों परिवार होंगे लाभान्वित
कार्यक्रम में सभी समूह से जुड़ी तीनों पंचायतों की महिलाओं को एग्री न्यूट्री गार्डन किट की वितरित
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
विकास खंड पच्छाद की ग्राम पंचायत बनी बखोली में पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंचायत मुख्यालय ढंग्यार में कस्टम हायरिंग सेंटर का शुभारंभ मुख्यातिथि विकास खंड अधिकारी रमेश शर्मा द्वारा किया गया।
विकास खंड अधिकारी रमेश शर्मा ने कहा कि ग्राम संगठन बनी बखोली को समर्पित किए गए इस कस्टम हायरिंग सेंटर के खुलने से तीन पंचायतों के सैंकड़ों परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि इस सेंटर में कृषि यंत्रों के अलावा अन्य उपयोग ने आने वाले उपकरण भी उपलब्ध हैं जिन्हें उपयोग में लाकर समूह की महिलाएं लाभान्वित होंगी। रमेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है जिसमें हमने इस दिवस को यहां तीनों पंचायत से आई हुई दर्जनों महिलाओं के बीच मनाया। उन्होंने कहा कि जब तक हमारा वातावरण शुद्ध व स्वच्छ नही होगा तबतक हम किसी भी सूरत में स्वस्थ नही रह सकते।

उन्होंने इस अवसर पर कृषि को प्राकृतिक संसाधनों जिसमे ऑर्गेनिक खाद का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। DAY- NRLM AND WDC 2.0 CONVERGENCE के तहत वाटरशेड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतो जिसमें ग्राम पंचायत बनी बखोली, टिकरी कुठार तथा कथाड लाभान्वित होंगी। इसके तहत 5 लाख के कृषि उपकरण पावर टिलर, घास काटने वाली मशीन, मिक्सर ग्राइंडर व अन्य उपकरणों द्वारा स्थानीय निवासी लाभान्वित होंगे।
बता दें कि बनी बखोली पंचायत मुख्यालय ढंग्यार में बने इस कस्टम हायरिंग सेंटर में यह सभी उपकरण निम्न किराया प्रतिदिन के हिसाब से उपलब्ध हैं जिन्हें कोई भी इसको किराए पर ले जाकर प्रयोग कर सकता है।
इस कार्यक्रम में सभी समूह से जुड़ी तीनों पंचायतों की महिलाओं को एग्री न्यूट्री गार्डन किट भी वितरित की गई। इस किट जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को पोषण कृषि संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करना है।
इसमें विकासखंड से महिला समाज शिक्षा आयोजिका इंदिरा जोशी, मेघा गोयल एरिया कोऑर्डिनेटर एनआरएलएम तथा स्वस्थय समन्वयक कंचन चौहान, तीनों पंचायत प्रधान रमेश शर्मा, यादराम शर्मा व दीपिका, उप प्रधान महेंद्र पराशर तथा सचिव सोमदत्त मौजूद रहे।