



अवनी कौशिक ने 686 अंक प्राप्त कर बोर्ड में 8वां तथा विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया,
वही वैशाली शर्मा ने 678 अंक लेकर दूसरा तथा वंश अत्रि ने 658 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परिणाम में डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराहां की छात्रा अवनी कौशिक ने 98 प्रतिशत अंक लेकर बोर्ड की मेरिट में 8वा स्थान प्राप्त कर टॉप टेन मे जगह बनाई।
अवनी ने 686 अंक प्राप्त कर बोर्ड में 8वा तथा विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। वही वैशाली शर्मा ने 678 अंक लेकर विद्यालय में दूसरा तथा वंश अत्रि ने 658 अंक लेकर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अवनी कौशिक अपनी इस सफलता से काफी खुश है वह भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती है। अवनी ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता,गुरुजनों व समय समय पर मार्गदर्शन देने वाले शुभचिंतकों को दिया।
अवनी कौशिक की माता अनुराधा कौशिक सरकारी स्कूल में अध्यापिका व पिता विनय कौशिक पेशे से डॉक्टर है। अपनी बेटी की इस कामयाबी पर उन्होंने स्कूल स्टाफ का धन्यवाद किया और उन्हें मिठाई खिलाई। उन्होंने इस कामयाबी को बेटी अवनी की कड़ी मेहनत और अध्यापक वर्ग द्वारा दी गईं अच्छी शिक्षा को श्रेय दिया है।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य शालिनी कांत ठाकुर ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।