



महाविद्यालय में दो में से एक भी वाणिज्य का प्राध्यापक नहीं,जिस कारण वाणिज्य विभाग में किसी भी बच्चे ने महाविद्यालय में प्रवेश के लिए नही क्या अप्लाई
मॉडल कालेज के रूप में स्थापित यह कॉलेज हकीकत में एक साधारण कालेज से भी बदतर,कंपल्सरी सब्जेक्ट इंग्लिश का भी कोई भी प्राध्यापक नही
समाचार दृष्टि ब्यूरो/ सराहां
राजकीय महाविद्यालय सराहां मैं नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है जिसमें तृतीय वर्ष के प्रवेश प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। कॉलेज प्रशासन के अनुसार द्वितीय वर्ष की प्रवेश 16 तारीख से 20 तारीख तक की जाएगी। इसी मध्य प्रथम वर्ष के नए छात्र छात्राएं भी ऑनलाइन प्रवेश के लिए अप्लाई कर रहे हैं।
बता दें कि अभी तक सभी कला संकाय के अभ्यर्थियों ने ही प्रवेश के लिए अप्लाई किया हैं जबकि वाणिज्य विभाग में किसी भी बच्चे ने महाविद्यालय में प्रवेश के लिए अप्लाई नहीं किया है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि महाविद्यालय में दो में से एक भी वाणिज्य का प्राध्यापक नहीं है। बताया जा रहा हे कि लगभग एक महीना पहले एक वाणिज्य प्राध्यापक का स्थानांतरण राजकीय महाविद्यालय नाहन से इस महाविद्यालय के लिए राज्य सरकार ने आदेश किए थे लेकिन आज तक उन्होंने महाविद्यालय में ज्वाइन नहीं किया। यही नही वाणिज्य के प्राध्यापक के न होने से इस महाविद्यालय के बहुत से छात्र-छात्राएं राजकीय महाविद्यालय सोलन के लिए माइग्रेट हो रहे हैं। यही नही सभी के लिये कंपल्सरी सब्जेक्ट इंग्लिश का भी कोई भी प्राध्यापक महाविद्यालय मे नही है।
सनद रहे कि इस महाविधयालय में 80% संख्या लड़कियों की उच्च् शिक्षा ग्रहण करने के लिय आती है परन्तु यहाँ प्राध्यापकों कि कमी के चलते ये बेटियां वाणिज्य जैसे विषय नही पढ़ पा रही हैं और उन्हें मजबूरन कला संकाय में दाखिला लेना पढ़ रहा है। बेटियों को घरद्वार उच्च शिक्षा देने का यह नारा यहाँ कारगर साबित नही हो पा रहा है।
गौर हो कि करोड़ो रूपये की लागत से बना यह राजकीय महाविद्यालय सराहां अब मात्र एक दार्शनिक स्थल मात्र बन कर रह गया है। काफी राजनीतिक उठापटक के पश्चात वैसे तो इसे मॉडल कालेज के रूप में स्थापित किया जाना था लेकिन हकीकत में इसका अस्तित्व एक साधारण कालेज से भी बदतर हो गया है। गत वर्ष 3 सितंबर को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कालेज के नए भवन का उदघाटन किया गया लेकिन शिक्षा विभाग व राज्य सरकार की उदासीनता के चलते यहां पर पूरा स्टाफ न होने की वजह से इस वर्ष अधिकतर छात्र यहाँ से पलायन करने को मजबूर हो रहे है।
कॉलेज में खाली पदों के चलते स्थानीय छात्र छात्राओं को दूसरे महाविद्यालयों में पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा हैं। जिससे इलाके के ग्रामीणों की जेब पर गगन चुमती व कमर तोड़ती महंगाई के इस आलम में एक बोझ और बढ़ गया है। स्थानीय जनता ने राज्य सरकार से मांग की है के शीघ्र अति शीघ्र वाणिज्य विभाग में व इंग्लिश विषय के प्राध्यापक उपलब्ध करवाएं ताकि छात्र-छात्राएं अपने स्थानीय महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर सकें।
उधर महाविद्यालय के प्राचार्य हेमंत कुमार ने इस विषय पर बात की तो उन्होंने स्वीकार किया कि अधिकतर छात्र यहां से प्राध्यापक न होने के कारण सोलन के लिये माइग्रेट हो रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा महाविद्यालय नाहन से वाणिज्य विषय के एक प्राध्यापक के आर्डर सराहां महाविद्यालय के लिये एक माह पूर्व हुए हैं लेकिन अभी तक किसी ने जॉइन नही किया।उन्होंने बताया कि हमने बड़ी मेहनत से पुस्तकालय सहित सभी सुविधाएं इस महाविद्यालय में उपलब्ध करवा कर अच्छी शिक्षा विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि स्टाफ के अभाव में विद्यार्थियों का यहां से पलायन होना हमे भी कचोट रहा है।