



विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने व सहयोग देने वाले कर्मचारीयों व पेंशनरों को विधायक रीना कश्यप द्वारा किया गया सम्मानित
ऐसा करने वाली प्रदेश कि पहली यूनाइटेड वेटर्न्स एसोसिएशन
एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय राजन बोले – समारोह का उद्देश्य पास्ट, प्रजेंट व फ्यूचर सभी को एक मंच पर लाकर सम्मानित करना तथा देश के लिए उनके योगदान एक दूसरे से सांझा करना
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
पच्छाद उपमंडल मुख्यालय सराहा में वीरवार को यूनाइटेड वेटर्न्स एसोसिएशन (चैप्टर) द्वारा आयोजित समारोह में विभिन्न विभागों तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को विधायक रीना कश्यप द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने कहा कि इस एसोसिएशन में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों व पेंशनरों को सम्मिलित किया गया है, जो कि अपने आप में एक अनोखी मिसाल है। विधायक ने आश्वासन दिया कि प्रशासन तथा सरकार से उन्हें जिस भी कार्य के लिए मदद चाहिए होगी उसमे कोई कोर कसर नही रखी जाएगी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय राजन ने बताया कि विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इस एसोसिएशन में उन सभी लोगों को शामिल किया गया है, जो लोग टोपी और बेल्ट पहन कर विभिन्न विभागों में सेवा कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में पहली बार यूनाइटेड वेटरनस एसोसिएशन चैप्टर का गठन 2021 में किया गया। जिसकी पहली वर्षगांठ पर बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।
संजय राजन ने बताया कि इस एसोसिएशन में अर्धसैनिक बल, पुलिस, सेना, वन विभाग, नौसेना, वायु सेना, फायर ब्रिगेड व होमगार्ड्स को शामिल किया गया है। जोकि टोपी और बेल्ट पहन कर किसी भी विभाग में देश व प्रदेश के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस समारोह का उद्देश्य पास्ट, प्रजेंट व फ्यूचर सभी को एक मंच पर लाकर सम्मानित करना तथा देश के लिए उनके योगदान एक दूसरे से सांझा करना है।
सम्मानित विभूतियों में एसएचओ बलदेव ठाकुर, एएसआई मोतीलाल, हेड कांस्टेबल कमल, वरुण, नागेंद्र, सोहन, साइबर सेल नाहन से हैड कांस्टेबल रोहित, कांस्टेबल नीतीश, वन विभाग से रेंज ऑफिसर सतपाल शर्मा, वरिष्ठ वन रक्षक नीलम शर्मा, सराहां व घिन्नीघाड़ खंड के खंड वन अधिकारी व टीम, सेनधार बागथन खंड के खंड वन अधिकारी व स्टाफ, रिटायर्ड डिप्टी रेंजर रतन सिंह पुंडीर, हिमाचल होम गार्ड से अरुण शर्मा, सेवानिवृत्त कानून गो प्रमोद गौतम, विद्या दत्त, ब्रिज मोहन, देवराज पुंडीर, रमेश गौतम, नागेंद्र गौतम, प्रीतम सिंह, सुरजीत सिंह, भूतपूर्व सैनिक मदन ठाकुर जिन्हें वार जागीर का सम्मान भी मिला है। उन्होंने 1962,1965,1971 के युद्ध मे भाग लिया था।
सुंदर लाल, राम कृष्ण, मुन्ना राम, रितेश मोहन शर्मा भारतीय नोसेना से सेवानिवृत्त, नरेन्द्र गौसाई उपप्रधान ग्राम पंचायत सराहां, आकाश गौतम, विजय शर्मा कॉन्ट्रैक्टर व सोशल वर्कर,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशल्स सराहां के प्रधानाचार्य सुरेंद्र चौहान, एनसीसी इंचार्ज महेश शर्मा व पांच कैडेट्स को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पच्छाद उपमंडल के एसडीएम डॉ संजीव धीमान ने कहा कि देश व प्रदेश में पहली बार इस तरह की एसोसिएशन का गठन हुआ है। एसोसिएशन ने जिस तरह टोपी और बेल्ट पहनकर देश की सेवा करने वाले कई विभागों के कर्मचारियों तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिलाकर इसका गठन किया गया है। यह बेहतरीन कार्य है, क्योंकि अलग-अलग विभागों की अलग-अलग एसोसिएशन होती हैं। मगर सभी विभागों की एक एसोसिएशन पहली बार गठित की गई है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के लिए वह अपना पूरा सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के उपप्रधान नरेंद्र गोसाई, तहसीलदार विपिन वर्मा सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।