



जिला स्तरीय नैना टिक्कर रामनवमी मेले में दंगल और सांस्कृतिक संध्या होगी आकर्षण का केंद्र,
पहाड़ी गायक कपिल शर्मा एवं भावना होंगे कलाकार
मेले में समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित उद्योगपति विनोज शर्मा होंगे मुख्य अतिथि
समाचार दृष्टि ब्यूरो/नैना टिककर
नैना टिक्कर में आयोजित होने वाला जिला स्तरीय रामनवमी मेला इस वर्ष 4 अक्टूबर को आयोजित होगा। कोरोना के कारण दो साल बाद हों e वाले इस मेले के सफल आयोजन को लेकर मेला कमेटी पूरी तरह तैयारियों में जुटी हुई है।
बता दें कि पच्छाद क्षेत्र में विभिन्न मेलों का आयोजन होता है परंतु नैना टिक्कर का मेला अपने आप में एक अलग इतिहास संजोए हुए हैं । जहां इस मेले में विशाल दंगल आकर्षण का केंद्र रहता है वहीं सांस्कृतिक संध्या का भी लोग जमकर लुफ्त उठाते हैं। इस वर्ष भी यह मेला धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है।
मेला कमेटी के अध्यक्ष विक्रम ठाकुर ने बताया कि 4 तारीख को आयोजित होने वाले इस मेले में समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित उद्योगपति विनोज शर्मा मुख्य अतिथि होंगे । उन्होंने बताया कि कोरोना की वजह से पिछले 2 वर्ष मेले का आयोजन नहीं हो पाया जिस कारण इस वर्ष मेला और भी धूमधाम से मनाया जाएगा । विशाल दंगल में जहां एक ओर हिमाचल के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा ,दिल्ली, चंडीगढ़ सहित कई बाहरी राज्यों से आए नामी गिरामी पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे वहीं दूसरी ओर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस सांस्कृतिक संध्या में जहां पहाड़ी गायक कपिल शर्मा पहाड़ी लोक संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए पहाड़ी गानों पर सुरों का जादू बिखेरेंगे वही गायिका भावना भी इस सांस्कृतिक संध्या में चार चांद लगाएंगी । मेला कमेटी नैना टिक्कर ने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि इस मेले में आकर मेले की शोभा बढ़ाएं तथा लुप्त हो रही पहाड़ी संस्कृति को जिंदा रखने में अपना सहयोग दें।